/sootr/media/post_banners/c9dc5ce85750e593ba9e491fd1553a3e5acbc87c3a6c9cb7b709212f86d50768.jpeg)
RAIPUR. छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर उपचुनाव से पहले अब पोस्टर पर सियासत शुरू हो गई है। इस पर सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा है। सीएम बघेल ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में फंसे बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम का एक पोस्टर ट्वीट किया है। सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि इस पोस्टर में ब्रह्मानंद नेताम के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर आपत्ति जताई है। उन्होंने बीजेपी पर प्रधानमंत्री का अपमान करने का आरोप लगाया है।
पीएम के साथ बलात्कारी की तस्वीर लगाना गलत-सीएम
सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि बलात्कार के आरोपी की तस्वीर के साथ प्रधानमंत्री जी की तस्वीर लगाकर बीजेपी उनका अपमान कर रही है। हमारे प्रधानमंत्री का अपमान देश नहीं सहेगा। बीजेपी के खिलाफ वोट कर प्रधानमंत्री पद की गरिमा को बचाएं।
यह खबर भी पढ़िए
CM ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए संभाला मोर्चा
दूसरी ओर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुजरात से लौटने के बाद अब भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए मोर्चा संभाल लिया है। वे कोडेकुर्सी, भानुप्रतापपुर, पुरी और टंहकापारा में चुनावी सभा करेंगे। सीएम 3 दिन तक लगातार यहां ताबड़तोड़ जनसभा और रोड शो करेंगे। इस दौरान बीजेपी ने भी चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।
5 दिसंबर को वोटिंग, 8 को आएगा परिणाम
1 दिसंबर को सीएम दुर्गुकोंदल और चारामा में चुनावी सभा करेंगे। तीन दिसंबर को वे कोरर और लखनपुरी में सभा करेंगे। तीन दिन में 8 चुनावी सभाएं होंगी। मुख्यमंत्री अपनी चुनावी सभा में कोई बड़ा वादा भी कर सकते हैं। यहां कांग्रेस की ओर से सावित्री मंडावी को प्रत्याशी बनाया गया है। सावित्री के पक्ष में माहौल बनाने के लिए मुख्यमंत्री की ये सभाएं अहम होंगी। यहां पांच दिसंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को रिजल्ट आएगा।
झारखंड की पुलिस आई तो बीजेपी के वोट बढ़ गए-बृजमोहन
कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर विधानसभा के उपचुनाव में राजनीतिक दल वोटर को लुभाने की खूब कोशिश कर रहे हैं। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम पर आरोप लगाया, भाजपा के 2 प्रतिशत वोट बढ़ गए। फिर जब झारखंड की पुलिस कांकेर आई तो भाजपा के वोट और बढ़ गए। इसके बाद झारखंड की पुलिस जब ब्रम्हानंद के खिलाफ नोटिस लेकर उनके घर गई तो बीजेपी के वोट और 2 प्रतिशत बढ़ गए।